पुलिस द्वारा वृद्धाश्रम में ‘हमर सियान’ कार्यक्रम आयोजित

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। स्थानीय पुलिस ने आज वृद्धा़श्रम पहुंचकर वहां रह रहे वृद्धजनों का हालचाल जाना। ज्ञात हो कि   छ.ग.शासन के निर्देशानुसार वृद्वजन जिनकी संतानें बाहर रह रही हैं या वृद्वजन एकाकी जीवन जी रहे हैं व उन्हें आपातकालीन स्थिति में सहायता के उद्देशय से राज्य में प्रांरभ ‘‘ हमर सियान ’’ योजना के अंर्तगत व पलिस मुख्यालय द्वारा जारी इस योजना के क्रियान्वयन हेतु  रामगोपाल गर्ग उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव/कबीरधाम के मार्गदर्शन पर, पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती पदमश्री तंवर वरिष्ठ नागरिक नोडल अधिकारी एवं श्रीमती नेहा वर्मा उप पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर,आईयूसीएडब्ल्यू शाखा के अधिकारी/कर्मचारी राजनांदगांव स्थित ‘‘भगवान महावीर समता वृद्धाश्रम’’ में उपस्थित हुए। वृद्धाश्रम संस्था प्रभारी सोनू जोशी व उनकी टीम की उपस्थिति में महिला/पुरूष बुजुर्गों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली गई। कार्यक्रम के दौरान वृद्वजन को सिनियर सिटीजन हेल्प डेस्क के जिला राजनांदगांव में गठित होने, व वृद्वजन के संबंध में ‘‘माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम-2007 के प्रावधानों से अवगत कराया गया। उपस्थित वृद्वजन को ऐसे वृद्वजन जो अकेले व उपेक्षित है या उन्हें घर से निकाल देना, मारपीट करना व भोजन पानी से वंचित रखना व स्वास्थय संबंधी कोई समस्या हैं तो वे तुरंत डॉयल-112 को स्वंय व अन्य किसी की सहायत से सूचना दे सकते हैं। इनके अलावा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित ‘‘हमर सियान’’ व पुलिस विभाग द्वारा संचालित हेल्प लाईन नं. 94791-91536 एवं हेल्पएज इंडिया संस्था के हेल्प लाईन नं. 1800-180-1253 एवं नेशनल हेल्पलाईन नं. 14567 जो टोल फ्री नम्बर के संबंध में आईयूसीएडब्ल्यू टीम द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन  के पूर्व समस्त वृद्वजन महिला एवं पुरूषों को श्रीफल, शॉल व पुप्पगुच्छ  से सम्मानित कर  कार्यक्रम का समापन किया गया।

error: Content is protected !!