10 मिनट में ताजी मलाई से बनाएं सैंडविच, पेट और मूड हो जाएंगे ‘हैप्पी-हैप्पी’

 

क्रीम सैंडविच रेसिपी (Cream Sandwich Recipe): कई बार वक्त-बेवक्त भूख लग जाती है और उस समय ये समझ नहीं आता कि ऐसा क्या बनाया या खाया जाए जो जल्दी और कम मेहनत में तैयार हो सके. हालांकि, कई लोग ऐसे में बाहर से या ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं लेकिन अगर आप घर पर ही 10 मिनट के अंदर कुछ बना कर खाना चाहते हैं तो आपके लिए क्रीम सैंडविच बेस्ट ऑप्शन रहेगा.

क्रीम सैंडविच की रेसिपी बहुत ज्यादा आसान है.जिसे बच्चे भी आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस रेसिपी को बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

क्रीम सैंडविच बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 1 बारीक कटा प्याज
  • 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  • काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • चिली फ्लेक्स
  • 2 चम्मच फ्रेश क्रीम या मलाई
  • 6 ब्रेड स्लाइस
  • चाट मसाला
  • क्रीम सैंडविच बनाने का तरीका

    क्रीम सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लें. इसके बाद एक बाउल में प्याज, हरी मिर्च, नमक, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला और चिली फ्लेक्स डाल कर मिला लें. अब इसमें ताजी मलाई डाल कर मिला लें. अब ब्रेड स्लाइस लें और उस पर सैंडविच के मिश्रण को डाल कर फैला लें. अब दूसरे ब्रेड पीस को उस पर रख कर सैंडविच तैयार करें. अब सैंडविच मेकर या तवे पर रख कर सेक लें.

    इसके साथ आप चटपटी चटनी या कैचअप भी सर्व कर सकते हैं. इसके साथ चाय भी पी सकते हैं. ये सुबह या शाम के नाश्ते के लिए भी बेहतरीन विकल्प है. अगर आप पहली बार कुकिंग करने वाले हैं या बच्चों को खाना बनाना सिखा रहे हैं तो आप इसे ट्राई करें.आप इसमें चीज़ स्लाइस भी रख सकते हैं. अगर आपके फ्रेंड्स घर पर आ रहे हैं तो आप तुरंत उन्हें ये बना कर खिला सकते हैं.

error: Content is protected !!