रोहिणी कोर्ट में शूटआउट: जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या, दोनों हमलावर ढेर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट हुआ है. यहां गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को शुक्रवार दोपहर पेशी के लिए लाया जा रहा था तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमले में गोगी की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को भी मार गिराया.

शूटआउट में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें से एक जितेंद्र गोगी है, जबकि दो हमलावर हैं जो जितेंद्र पर हमला करने आए थे. बताया जा रहा है कि हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम कोर्ट में पेश करने के लिए जितेंद्र को लेकर गई थी. पुलिस का कहना है कि कोर्ट रूम में विरोधी गैंग ने जितेंद्र को गोली मारी. स्पेशल सेल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की और 2 हमलावर मौके पर ढेर कर दिए.

स्पेशल सेल की टीम सादी वर्दी में गेट पर खाड़ी थी, जैसे ही इन दोनों शूटर ने जितेंद्र को गोली मारी स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया.

error: Content is protected !!