गांगुली का छलका दर्द, कहा- मैं अब कुछ और करने जा रहा हूं

 

नई दिल्ली. देश के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) का बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष बनना लगभग तय हैं. बिन्नी से पहले भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस पद पर करीब तीन साल तक बने रहे. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 18 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (AGM) में वह बिन्नी के लिए अपना पद छोड़ देंगे.

अध्यक्ष पद के लिए चल रहे उठापटक के बीच सौरव गांगुली का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है, ‘मैं अब कुछ और करने जा रहा हूं. मेरे क्रिकेट करियर के 15 साल काफी बेहतरीन रहे. मैं पहले कैब अध्यक्ष बना, फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बना और अब मैं कुछ और करूंगा.’

खबरों की माने तो गांगुली अपने पद पर बने रहना चाहते थे, लेकिन कथित तौर पर उन्हें अन्य सदस्यों से समर्थन नहीं प्राप्त हुआ. इसलिए वह थोड़े नाराज चल रहे हैं. शायद यही वजह है कि गांगुली ने विचार प्रकट करते हुए कहा है कि, ‘वह कुछ और करेंगे, जिसके लिए वह आगे बढ़ चुके हैं.’

एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि. ‘मैं एक प्रशासक रहा हूं, मेरा आगे का कुछ और प्लान है.’ आपने अपने जीवन में जो कुछ भी किया है वह बेहतरीन पल होते हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए खेलने का भी जिक्र किया.

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहा हूं, और आगे भी बड़े काम करता रहूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘वह इतिहास में विश्वास नहीं करते हैं. हम एक दिन में अंबानी या मोदी नहीं बन जाते हैं. आपको वहां पहुंचने के लिए महीनों और सालों तक कठिन परिश्रम करना होता है.’

error: Content is protected !!