इस NBFC कंपनी ने अपने निवेशकों को किया मालामाल……..!

 

महज 5 साल में 26 हजार को बनाया 1 करोड़

नई दिल्ली. शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ ऐसी कंपनियां होती हैं जो अपने निवेशकों को हजारों गुना का शानदार रिटर्न देती हैं. कई बार इस लिस्ट में ऐसी कंपनियां भी होती हैं जो बिल्कुल गुमनाम रहती हैं.  इसके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते और न ही इससे अधिक उम्मीद रखते हैं. मार्केट में ऐसी ही एक कंपनी है सरस्वती कॉमर्शियल इंडिया लिमिटेड (Saraswati Commercial India Limited). इसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. महज 5 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों के 1 लाख रुपये को करीब 4 करोड़ रुपये बना दिया है. यह एक स्मॉल कैप एनबीएफसी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 336.89 करोड़ रुपये है.

बता दें, 12 अक्टूबर बुधवार को Saraswati Commercial के शेयर बीएसई पर 3,271.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए. जबकि सरस्वती कॉमर्शियल के शेयरों का जब पहली बार 13 जुलाई 2017 को बीएसई पर कारोबार शुरू हुआ था तब इसकी प्रभावी कीमत महज 8.40 रुपये थी. इस तरह सिर्फ 5 सालों में इस शेयर की कीमत 8.40 रुपये से बढ़कर 3,271.05 रुपये हो गई है.

महज 5 सालों में दिया 38,841 फीसदी का शानदार रिटर्न
इस शेयर ने अपने ग्राहकों को 38,841.07 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 13 जुलाई 2017 को Saraswati Commercial के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और उस निवेश को आज तक बनाए रखा होता, तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू आज बढ़कर 3.89 करोड़ रुपये हो गई होती.

वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त Saraswati Commercial के शेयर में सिर्फ 26 हजार रुपये भी निवेश किया होता तो आज उसके 26 हजार की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई होती और वह आज करोड़पति बन गया होता.

पिछले एक साल में दिया करीब 66 फीसदी का रिटर्न
वहीं, Saraswati Commercial के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में इसमें करीब 7.36 फीसदी की गिरावट आई है. साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयर करीब 19.31 फीसदी चढ़ चुके हैं. पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 66 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों की संपत्ति में करीब 4,600 फीसदी का शानदार इजाफा किया है.

कंपनी के बारे में
सरस्वती कमर्शियल (इंडिया) लिमिटेड, एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है. यह मुंबई मुख्यालय वाली एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है. यह शेयरों और सिक्योरिटीज में लेंडिंग और इनवेस्टमेंट के कारोबार में लगी हुई है. कंपनी की स्थापना 1983 में कोलकाता में हुई थी.

error: Content is protected !!