नई सौगात लेकर पहुंचना ही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी – छन्‍नी साहू

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)।खुज्‍जी विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू ने आज क्षेत्र के अंबागढ़ चौकी विखं के 4 अलग-अलग ग्रामों में विभिन्‍न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकर्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने बौद्ध समाज के आयोजन में भी शिरकत की। अपने दौरों के बीच विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, विधानसभा क्षेत्र का हर गांव विकास पथ पर अग्रसर है। उन्‍होंने कहा कि,  आपके बीच नई सौगात लेकर पहुंचना ही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। मुझे आपने जो जिम्‍मेदारी सौंपी है उसे लेकर मैं संकल्‍प‍ित हूं।

श्रीमती साहू शुक्रवार को ग्राम ग्राम कौड़ूटोला, मांगाटोला, हांडीटोला और ग्राम डोंगरगांव पहुंची। उन्‍होंने इस दौरान लाखों के विभिन्‍न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। आयोजनों के दौरान ग्रामीणों ने भारी उत्‍साह के साथ विधायक का स्‍वागत किया। वरिष्‍ठ नागरिकों के साथ श्रीमती साहू ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे हाल-चाल पूछा।

ग्राम कौड़ूटोला में विधायक श्रीमती साहू ने 5 लाख की लगात से बनने जा रहे सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। उन्‍होंने कहा कि, पंचायत जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इसकी मांग की थी। यह पूरी हो गई है और भी जिन विकासकार्यों की जरुरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। इसी तरह ग्राम मांगाटोला में उन्‍होंने 3 लाख की लागत से स्‍वीकृत सीसी रोड का भूमि पूजन किया।
इसी क्रम में विधायक श्रीमती साहू ने ग्राम हांडीटोला में सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। इसके बाद वे ग्राम डोंगरगांव पहुंची। यहां उन्‍होंने 4 लाख की लागत से बनने वाले यात्री प्रतीक्षालय का भूमि पूजन किया। यहां उन्‍होंने धम्मचक्र परिवर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर तथागत भगवान गौतम बुद्ध व बाबा साहब अम्बेडकर के प्रतिमा में माल्यार्पण किया। उन्‍होंने यहां अपने संबोधन में बाबा साहब अम्बेडकर के रास्ते पर चलने व उनके द्वारा लिखे गए संविधान की रक्षा करने का बात कही।

उक्‍त कार्यक्रमों के दौरान ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी अंबागढ़ चौकी अध्‍यक्ष अनिल मानिकपुरी, ग्राम कौडूटोला सरपंच श्रीमती परमिला नेताम, उपसरपंच वनिता मारगाये, ग्राम पटेल मानिकराम मारगाये, गयादास साहू, गौरीशंकर गुटेले, सरपंच गोपिंद्र नुरेटी, सरपंच प्रतिनिधि लखन भेलियारे, सेवादल अध्‍यक्ष उदय यादव, राजू नशीने, दुलार सिंह विश्‍वकर्मा, वासीराम अंबादे, भंवरसिंह साहू, गुलाबदास साहू, बलिराम साहू, पुरणलाल साहू, लक्ष्‍मण कुमार साहू, सरपंच प्रतिनिधि लालाराम नेताम, शुभेदास साहू, मालाबाई मारगाये, ममता साहू, सचिव बिसाहू दास, छोटेलाल काटेंगे, विधायक प्रतिनिधि जसवंत साहू, ललित मंडावी, जनपद सदस्‍य द्वारका प्रसाद सहारे, ग्राम पंचायत डोंगरगांव श्रीमती सतरुपा सुग्रीव चंद्रमा, सरपंच ग्राम हालमकोड़ो कन्‍हैया लाल नेताम, सरपंच ग्राम हाड़ीटोला श्रीमती जंगीता मंडावी, ग्राम पंचायत तिरपेमेटा सरपंच भैय्याराम कुंजाम, ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा हुमन चंद्रवंशी, दयाशंकर नंदेश्‍वर, सचिव रामदेव सिन्‍हा, रोजगार सहायक सत्‍यकुमार चौधरी सहित अन्‍य शामिल थे।

error: Content is protected !!