टैंकर से तेल उतारने के दौरान पेट्रोल पंप में लगी भीषम आग…….!

 

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भारत पेट्रोलियम पंप में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग इतना बढ़ गई कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। पेट्रोल पंप में भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने के प्रयास किए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन जब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। बालु मिट्टी का प्रयोग कर आग पर काबू पाया गया मामला जिले के तोपचांची सुभाष चौक स्थित भारत पेट्रोलियम का है।

यहां पेट्रोल पंप पर टैंकर से तेल उतारने के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगते ही पम्प कर्मी भागने लगे। पंप में अफरातफरा का माहौल हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। वहां मौजूद सभी लोग सहम गए। ग्रामीणों ने बालु मिट्टी का प्रयोग कर आग पर काबू पाया। वहीं, ग्रामीणों और पम्प कर्मियों के सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया अगर पेट्रोल पंप में लगी आग फैल जाती तो आस पास के लोगों के घर और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती। भट्टी के जलने से लगी आग स्थानीय लोगों का कहना है कि आग पम्प संचालक की लापरवाही से लगी है। उन्होंने बताया कि पम्प के सामने भट्टी जलाई जाती है। स्थानीय लोगों ने पम्प के सामने लगने वाले दुकानों से प्रति दिन पैसा वसूलने के भी आरोप लगाए है। इस मामले में स्थानीय मुखिया ने कहा कि पेट्रोल पंप के सामने चारों ओर ठेला पर दुकान लगाया जाता है, जिसमें भट्टी जलता है, इसी कारण ये घटना हुई है। इस बारे में पूर्व में एसएसपी और तोपचांची थाना में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

error: Content is protected !!