नई दिल्ली: अगर आप भी अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. अक्टूबर 2021 में नवरात्र, दशहरा समेत में कई सारे त्योहार (Festive season) पड़ रहे हैं. ऐसे में पूरे महीने में कुल 21 दिन बैंक बंद (Bank Holidays October) रहेंगे. इस महीने में कई दिन लगातार भी बैंक बंद (Bank holiday in October) रहने वाले हैं ऐसे में अगर आपको भी कोई जरूरी कम निपटाना हो तो तुरंत निपटा लें.
21 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है जिसके अनुसार, अक्टूबर महीने में 21 छुट्टियां है. इस दौरान भारत के कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि इस 21 दिन की छुट्टी में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. RBI गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक
हालांकि आपको बता दें कि देश भर के सभी बैंक 21 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि RBI की तरफ से तय की गई छुट्टियां कुछ क्षेत्रीय त्योहारों पर भी निर्भर होती है. यानी कुछ छुट्टियां महज कुछ राज्यों के लिए ही होती है बाकी अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे. इतना ही नहीं आप जान लीजिए कि कुछ स्थानों पर अगले महीने बैंक लगातार पांच दिन भी बैंक रहेंगे.
जानें किस दिन रहेंगे बैंक बंद?
RBI की लिस्ट के अनुसार, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, इस वजह देश अलग-अलग हिस्सों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. वहीं, 3 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. 6 अक्टूबर को अगरतला, बेंगलुरू, कोलकाता में महालाय अमावस्या की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा महासप्तमी, महाअष्टमी और दशहरा की वजह से भी अक्टूबर में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी. अक्टूबर महीने की आखिरी छुट्टी 31 तारीख को रहेगी.