इस IAS अधिकारी को मिला चिप्स के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार

 

रायपुर। आईएएस समीर विश्नोई की जगह पाठ्यपुस्तक निगम के एमडी रितेश अग्रवाल को चिप्स के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विश्नोई 13 तारीख से ईडी की हिरासत में हैं।

ईडी की हिरासत में समीर विश्नोई

बता दें कि अभी तक चली कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 14 अक्तूबर को वसूली रैकेट का खुलासा किया था। ईडी ने बताया था कि जांच में राज्य में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली की जा रही है। इस घोटाले में मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी को बताया गया। इसके बाद से कारोबारी सूर्यकांत तिवारी फरार है। वहीं ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई के मकान से चार किलो सोना, हीरा और कैश बरामद किया था। टीम अभी तक 4.5 करोड़ रुपए, सोने के आभूषण और करीब दो करोड़ रुपए मूल्य के अन्य सामान जब्त कर चुकी है।

error: Content is protected !!