CTET के उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर

 

रायपुर/दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने कंबाइंड टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CTET 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लंबे समय से नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. सीटेट दिसंबर परीक्षा में शामिल होने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकेंगे.

उम्‍मीदवार 24 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्‍ट्रेशन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 25 नवंबर होगी. बता दें कि अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के एक पेपर की एप्लिकेशन फीस 1000/- रुपये और दोनो पेपर की 1200/- रुपये है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए एक पेपर की फीस 500/- रुपये और दोनो पेपर की फीस 600/- रुपये है.

जारी नोटिस के अनुसार, CTET Dec 2022 परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी. उम्‍मीदवारों को उनकी एग्‍जाम डेट की सटीक जानकारी उनके एडमिट कार्ड पर मिलेगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले तय डेट पर जारी कर दिए जाएंगे.

error: Content is protected !!