नई दिल्ली: ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) का खतरा बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है. दोनों ही राज्यों में चक्रवात के साथ-साथ भारी बारिश का भी संकट मंडरा रहा है. आईएमडी भुवनेश्वर की तरफ से बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. चक्रवात के अलर्ट के बाद अब केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है. केंद्र दोनों ही राज्यों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
जानकारी के अनुसार दोनो राज्यों में किसी भी आपदा से निपटने की पूरी तैयार कर ली गई है. एनडीआरएफ की तरफ से ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कुल 18 टीमों को रक्षा और बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त कई और टीमों स्टैंड बाय मोड पर रखा गया है. इसके साथ ही जहाजों और विमानों के साथ थल सेना और नौसेना के बचाव और राहत दलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
बंगाल सरकार ने रद्द की छुट्टियां
वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के कारण भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों की छुट्टी 5 अक्टूबर तक तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है. एनडीआरएफ की तरफ से कहा गया कि उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों के लिए चक्रवात अलर्ट के मद्देनजर क्रमशः 13 टीमों और 5 टीमों को ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तैनात किया है.