नई दिल्ली: आज धनतेरस है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को दिवाली की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी शनिवार को 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति अभियान यानी रोजगार मेला की शुरुआत की. इस नियुक्ति अभियान को ‘रोजगार मेला’ नाम दिया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75,000 नवनियुक्त युवाओं को ऑफर लेटर यानी नियुक्ति पत्र सौपेंगे. पीएम मोदी अभी युवाओं को संबोधित कर रहे हैं. पढ़ें कार्यक्रम से जुड़े सभी अपडेट
PM Modi Rozgar Mela LIVE UPDATES:
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धी के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं. इसमें हमारे इनोवेटर्स, उद्दमी, किसान, सर्विस और मैनुफैक्चरिंग से जुड़े साथियों की भूमिका है. आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता, इतनी इफिसिएंसी आई है, इसके पीछे सात-आठ साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों का विराट संकल्प है.
-पीएम मोदी ने कहा कि आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है. बीते 8 वर्षों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी.
-पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण अवसर है. बीते आठ सालों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ रही है. ये कड़ी है रोजगार मेले की. आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है. हम आत्मनिर्भर भारत के कदम पर चल रहे हैं.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला की शुरुआत की. इस योजना के तहत केंद्र सरकार में कुल 10 लाख नौकरियां देने की तैयारी है. आज के कार्यक्रम में कुल 75,000 लोगों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र.
-राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि पीएम मोदी देश भर में 50 स्थानों पर युवाओं को 75,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. केंद्र के सभी मंत्रालयों को मिलाकर आज 75000 नियुक्ति पत्र और आने वाले महीनों में 10 लाख नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
38 मंत्रालयों में हुई है यह नियुक्ति
देश भर से चयनित नए कर्मियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जायेगा. नवनियुक्त कर्मी विभिन्न स्तरों पर सरकार में शामिल होंगे. मसलन, समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी. पीएमओ ने कहा कि जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस तथा अन्य शामिल हैं.
मिशन मोड में की जा रहीं नियुक्तियां
पीएमओ ने कहा कि ये नियुक्तियां मंत्रालयों व विभागों द्वारा खुद से या नियुक्ति एजेंसियों के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं. इन एजेंसियों में संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग और रेलवे भर्ती बोर्ड शामिल हैं. पीएमओ ने बताया कि तेज गति से नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया गया है.