दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क बने ट्विटर के मालिक

 

नई दिल्ली: Elon Musk ने महीने तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार Twitter को खरीद लिया है. दोनों के बीच ये डील 44 अरब डॉलर में हुई है. ट्विटर डील को फाइनल करने से पहले मस्क ने एक लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने ट्विटर को खरीदने की वजह बताई थी. डील होते ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘पक्षी आजाद हो गया है.’ मस्क के हाथों में आने के बाद Twitter कितना आजाद होता है, इसकी पता तो आने वाले वक्त में ही चलेगा. एलॉन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव के संकेत इस डील की शुरुआत में दिए थे. सबसे ज्यादा चर्चा जिस पर हुई थी, वह बॉट अकाउंट्स और कंटेंट मॉडरेशन को रोकना था. मस्क हमेशा से कहते आए हैं कि ट्विटर में बड़े लेवल पर कंटेंट मॉडरेशन किया जाता है.

एलॉन मस्क शुरुआत से ही ट्विटर में कई बदलाव की बात करते रहे हैं. इसमें एडिट बटन का भी जिक्र किया गया था. ये फीचर ट्विटर पर आ चुका है, लेकिन सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इस फीचर को फिलहाल सिर्फ Twitter Blue यूजर्स को ही ऑफर किया गया है, जो एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है.

error: Content is protected !!