विकास के कामों में जम्मू-कश्मीर आखिर क्यों पिछड़ा रहा? राजनाथ ने बताई बात

 

लद्दाख. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर में आधारभूत संरचना का विकास न होने से आतंकवाद लगातार बढ़ता चला गया. उन्होंने शुक्रवार को लद्दाख में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए जा रहे 75 प्रोजेक्ट को देश को समर्पित किया. इन प्रोजेक्ट के तहत 45 ब्रिज, 27 सड़कें, दो हेलीपैड और कार्बन मुक्त आवास बनाए जाने हैं. यह सभी प्रोजेक्ट की पहुंच सात राज्यों और दो क्रेंद शासित प्रदेशों तक होगी. इनमें से 20 प्रोजेक्ट अकेले जम्मी-कश्मीर के लिए हैं. 18 लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में, 5 उत्तराखंड और 14 अन्य प्रोजेक्ट सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के लिए हैं.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयासों से अब इन इलाकों में शांति और विकास की नई सुबह हो रही है. हमारा उद्देश्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विकास को कायम रखना है. जल्द ही देश के ग्रामीण और सुदूर इलाके भी देश से जुड जाएंगे और हम सभी मिलकर देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीमा के पास रहने वाले लोग हमारी रणनीति का हिस्सा हैं. सीमावर्ती इलाकों में जबरदस्त तेजी से आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है.

error: Content is protected !!