श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के वत्निरा इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
आतंकियों के पास से गोला-बारूद बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. तलाशी अभियान जारी है. आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं.
स्पेशल इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई
बता दें कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया. स्पेशल इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई.
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग
जैसे ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे, आतंकवादी ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. फिर एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए.
इसके अलावा आज जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए. रक्षा सूत्रों ने कहा कि आर्मी के जवानों ने शनिवार शाम उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की. घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों और सेना के बीच एक मुठभेड़ हुई जिसमें 3 जवान घायल हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.