इमरान ख़ान के ‘हक़ीक़ी आज़ादी मार्च’ का आज दूसरा दिन, जानिए क्या होगा

 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के लॉन्ग मार्च का शनिवार को दूसरा दिन है. शुक्रवार को यह लॉन्ग मार्च लाहौर से शुरू हुआ था और आज इसके दूसरे चरण की शुरुआत होगी.

पीटीआई की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को 11 बजे शाहरदरा पहुंचने के लिए कहा गया है जहां से पार्टी चैयरमेन इमरान ख़ान लॉन्ग मार्च के दूसरे चरण का आग़ाज़ करेंगे.

पीटीआई लाहौर के प्रमुख इम्तियाज़ शेख़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा है कि ज़िले के पदाधिकारियों और अलग-अलग मोर्चों को एक्टिव किया जाए.

पार्टी नेता चौधरी फ़वाद हुसैन ने ट्वीट किया है कि ‘आज हक़ीक़ी आज़ादी मार्च का दूसरा दिन शाहदरा से शुरू होगा और कामोंकी में ख़त्म होगी. लोगों ने इमरान ख़ान पर जो मोहब्बत लुटाई है इससे जनता की राजनीतिक चेतना का अंदाजा होता है. तहरीक-ए-इंसाफ़ ख़ासतौर पर उन महिलाओं का शुक्रिया अद करना चाहती है जो बच्चों के साथ मार्च में आईं.’

error: Content is protected !!