गोताखोरों का दल अब बाकल एनीकट की ओर
राजनांदगांव। शहर से कुछ किलोमीटर दूर धामनसरा के एनीकट में डूबे 31 वर्षीय किसान केदार निषाद को रायपुर-नांदगांव के 13-14 गोताखोरों के दल ने 30 घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला है। उसका शव घटना स्थल से करीब 80 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला। यह जानकारी देते हुए सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि रायपुर और राजनांदगांव के मिलाकर 13-14 गोताखोरों की मदद ली जा रही थी। अब 30 घंटे बाद केदार की लाश मिलने पर मर्ग कायम कर व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है। यहां के बाद अब ये गोताखोर लालबाग थानांतर्गत बाकल एनीकट की तरफ रवाना हुए हैं जहां आज एक युवक डूब गया है।