रायपुर। छत्तीसगढ़ में 33 जिले में है, इस वर्ष पांच नए जिले बनने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 28 से बढ़कर 33 हो गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ के 33 जिलों को याद रखने का एक बेहतर तरीका सामने आया है, जिसके द्वारा प्रदेश के 33 जिलों के नाम को आसानी से याद रखा जा सकता है। इन जिलों के प्रथम अक्षर या फिर पूरा नाम मिलाकर एक छत्तीसगढ़ी में कविता सामने आयी है, जिसे याद कर सभी जिलों के नाम आसानी से दिमाग में रखा जा सकता है। बता दें कि अक्सर इस तरह के तरीके प्रतियोगी परीक्षाओं में देखने को मिलते हैं जिससे छात्रों को जिलों के नाम को सरल तरीके से लिखा और याद रखा जा सके।
जब सर मोला दंतेवाड़ा लेगिस,
उहां बासु धम ले जामुन के बीजा ला उगावत रहिस
त बिलासपुर ले रेंगत गरियाबंद गेन।
तब सूरज के कहां ले सक्ति रहिस।
कांसा बर्तन म कोन कोरी कोर पेड़ा खैं,
ऐही बेरा बकरा दुबरा गिस।