बीजेपी को मिला LJP का साथ, पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे चिराग पासवान

 

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. चिराग पासवान ने कहा कि उपचुनाव में वो बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने यह फैसला लिया है कि मोकामा और गोपालगंज में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे. उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए उनकी पार्टी मजबूती से प्रचार करेगी.

चिराग पासवान ने कहा कि उपचुनाव को लेकर समय कम है. सिर्फ 2 दिन ही प्रचार करने का समय बचा है. लेकिन कम समय में ही हमारे पार्टी के नेता मजबूती से चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि उपचुनावों में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को करारी हार मिलेगी.

अमित शाह से की मुलाकात
गौरतलब है कि चिराग ने कल यानी रविवार की रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात में बिहार की सियासत से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. चिराग की पहले भी नित्यानंद राय समेत अन्य शीर्ष नेताओं से बातचीत हो रही थी. उनकी जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी. एनडीए में शामिल होने के सवाल पर चिराग ने कहा कि फिलहाल मैं उपचुनाव का जिक्र कर रहा हूं. उपचुनाव में बीजेपी के लिए मैं वोट मांगने जाऊंगा. उन्होंने कहा कि बाकी फैसले उपचुनाव के बाद लिए जाएंगे.

नीतीश कुमार पर बोला हमला
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार और बिहारियों को बर्बाद करने में अगर सबसे बड़ा किसी का योगदान है तो वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है. मैंने हमेशा उनकी नीतियों का विरोध किया है, क्योंकि उनके पास विकास की कोई नीति ही नहीं है. उन्होंने कहा कि नल-जल, गली-नली को मैं विकास नहीं मानता. यह बेसिक जरूरतें हैं. मेरी लड़ाई हमेशा से बिहार को विकसित प्रदेश बनाने की रही है.

बिहार को विकसित बनाने का सपना
चिराग पासवान ने पिता को याद करते हुए कहा कि रामविलास पासवान की सोच हमेशा राज्य को विकसित बनाने की रही है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान हमेशा सोचते थे कि कैसे बिहार विकसित राज्य बने और बिहारियों का खोया हुआ गौरव वापस आए. रामविलास पासवान ने हमेशा बिहार के हित में निर्णय लिया. चिराग पासवान ने कहा कि मैंने शुरू से इन्हीं कारणों के कारण नीतीश कुमार का विरोध किया है. 2020 का चुनाव मैं उनके विरोध में लड़ा था. उन्होंने कहा कि आगे भी नीतीश कुमार का विरोध जारी रहेगा.

error: Content is protected !!