पुणे। पुणे के येरवडा इलाके के शास्त्री चौक में शिवशाही बस में अचानक आग लग गई. बस में आग लगने की सूचना मिलते ही चालक ने कार्रवाई की. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. खबर है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. इस दौरान भीषण आग में बस को काफी नुकसान हुआ है. आग की लपटों में घिरी बस की भीषण घटना को कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया.
पुण्यात शिवशाही बसला भीषण आग…येरवडा येथील शास्त्रीनगर रोडवर चालत्या शिवशाही बस ने घेतला पेट…यवतमाळ ते चिंचवड या एसटीबस ने घेतला पेट…गाडी खराब झाल्याने चालकाने गाडी बाजूला घेऊन उभी केली होती, 42 प्रवाश्यांना खाली उतरवले.चालकाने दाखवलेल्या प्रसंगावधामुळे मोठी दुर्घटना टळली. pic.twitter.com/tz5CVENdjE
— Amol Dharmadhikari (@AmolDharmadhik7) November 1, 2022
शिवशाही बस यवतमाल से चिंचवाड़ के लिए लंबी दूरी तय कर येरवडा के शास्त्री चौक से रवाना हुई. सड़क पर दौड़ते समय बस में अचानक खराबी हो गई. जिस पर चालक को तुरंत शक हुआ. चालक बस को सड़क के बाईं ओर ले गया और उसे रोक दिया. यात्रियों को एहतियात के तौर पर उतारा गया.