धान खरीदी के पहले दिन 4 हजार किसानों ने बेचा 10 हजार मीट्रिक टन धान

 

जारी हुए थे 5341 टोकन…

110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का है लक्ष्य

रायपुर। राज्योत्सव के साथ एक नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत हुई. पहले दिन प्रदेश के 775 उपार्जन केंद्रों में 3 हजार 951 किसानों ने 10 हजार 257 मीट्रिक टन धान की बिक्री की. पहले दिन धान बिक्री के लिए 5341 टोकन जारी किए गए थे.

मिली जानकारी के अनुसार इस साल प्रदेशभर में खरीदी खरीदी के लिए 2497 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं धान बिक्री के लिए 25 लाख 93 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है. इनमें दो लाख 3 हजार ने किसान शामिल हैं. प्रदेश में फसल अच्छी होने से धान खरीदी का नया रिकार्ड बनने की उम्मीद जताई जा रही है.

प्रदेश में धान का कुल पंजीकृत रकबा 31.13 लाख हेक्टेयर है. पहले दिन धान बिक्री के लिए 5341 टोकन जारी किए गए थे, जिनमें से 268 टोकन टोकन तुंहर हाथ एप के माध्यम से जारी किए गए थे. पहले दिन धान बेचने वाले किसानों को भुगतान के लिए मार्कफेड ने अपेक्स बैंक को 279 करोड़ रुपए जारी किए थे.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में राज्योत्सव का उद्घाटन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा था कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 25 लाख 93 हज़ार किसानों से 1 करोड़ 10 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि हम न केवल समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी कर रहे हैं बल्कि मिलेट्स फसलों की ख़रीदी भी छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर की जा रही है.

error: Content is protected !!