कोरबा। जिले में भू-विस्थापितों ने 5 किलोमीटर लंबी रैली निकाली। आक्रोशित भू-विस्थापितों ने पाली स्थित शिव मंदिर से लेकर SECL अंतर्गत सराईपाली ओपन कास्ट खदान तक रैली निकाली। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभावित परिवारों के रोजगार, बसाहट और मुआवजे से संबंधित समस्याओं का अब तक समाधान नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने खदान में नियोजित आउटसोर्सिंग कंपनी स्टारएक्स पर कामगारों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगातार कामगारों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। रैली निकालकर प्रदर्शनकारियों ने घंटों तक SECL उपक्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया। उनके पूरे खदान क्षेत्र को घेर लेने के कारण ऑफिस और ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से प्रभावित रहा। इस बारे में जानकारी देते हुए ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह बंजारा ने बताया कि पहले भी कई बार समस्याओं को लेकर बातचीत की जा रही है, लेकिन हर बार केवल झूठा आश्वासन ही मिला। इस वजह से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है। जिसके प्रथम चरण में हजारों की संख्या में रैली और प्रदर्शन के साथ 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। इसके बाद कोरबा क्षेत्रीय मुख्यालय का घेराव किया जाएगा और उसके बाद यहां के खदान को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।