रायपुर/शिमला। हिमाचल में कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान छग के सीएम भूपेश बघेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद है.
LIVE: Congress releases manifesto for Himachal Pradesh assembly elections at HPCC office in Shimla. #हिमाचल_कांग्रेस_प्रतिज्ञा_पत्रhttps://t.co/n1MRPSaPAT
— Himachal Congress (@INCHimachal) November 5, 2022
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार दोपहर को नई दिल्ली में प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। हिमाचल में एक चरण में पूरे प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी होगी। चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। इनकी छंटनी 27 को होगी, जबकि 29 अक्तूबर को नाम वापस ले सकेंगे। प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही सरकारी घोषणाओं और नई भर्तियों पर भी रोक लग गई है।