राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आयकर विभाग द्वारा आज ग्राम तुमडीबोड में राष्ट्रीय सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत विषय पर आयकर अधिकारी सुजीत भट्टाचार्य, टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल किशोर साहू, ने ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में हम सब मिलकर कार्य करे। जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, रिश्वत न लेने और ना ही देने तथा सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी से करने तथा जनहित में कार्य करने व अपने आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत कर कार्य करने व भ्रष्टाचार पर किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को समय पर करने का शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम को समाजसेवी मदन साहू, आदर्श नवयुवक मंडल के संयोजक व समाज प्रमुख अमरनाथ साहू, ग्राम के वरिष्ठ खेलूराम साहू व ग्राम के सरपंच टीकम पटेल ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयकर निरीक्षक एम एस राव, राजेश रामटेके, तुमडीबोड़ परिक्षेत्र अध्यक्ष इंद्रसेन साहू, सचिव राजेश साहू, धरमचंद जैन, आकाश जैन, लीलाधर साहू, गणेश बंजारे, टुपेश साहू, ग्राम पंच प्रीति साहू, रेणु शर्मा, पुरषोत्तम साहू महिला समूह के सदस्य गण, बैंक सखी सुरेखा विश्वकर्मा बिहान से श्रीमती हेमलता साहू एव ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।