आयुष विश्वविद्यालय ने जारी किया फाइनल का रिजल्ट…

 

193 में से सिर्फ 13 छात्र हो पाए पास

रायपुर। आयुष विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी कर​ दिया है। जारी रिजल्ट के अनुसार 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं। या​नि परीक्षा में सिर्फ 20 प्रतिशत छात्र पास हो पाए हैं। रिजल्ट देखकर छात्रों का माथा चकरा गया है और अब एनएसयूआई की ओर छात्र प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आयुष विश्वविद्यालय के 193 छात्रों ने फाइनल ईयर की परीक्षा दी थी, जिसमें से 180 बच्चे फेल हो गए हैं। जबकि 13 छात्र पास हो पाए हैं। वही, विश्विद्यालय की ओर से इस बार छात्रों को पुनर्मूल्यांकन और पुन:गणना का भी विकल्प नहीं दिया है, जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश है। ​फेल होने के बाद छात्र आक्रोशित हैं और आज विश्वविद्यालय का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं।

error: Content is protected !!