समाज के कार्यों में सभी हिस्सा ले और समाज को एक नई ऊंचाईयां प्रदान करें : भागवत साहू

 

पटेवा मे 16 ग्राम के साहू समाज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)।  ग्राम पटेवा में साहू समाज के नए पदाधिकारियों का शनिवार 5 नवम्बर को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मंडल साहू समाज के तत्वावधान में आयोजित शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह के साथ दिवाली मिलन का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम पटेवा स्थित मां कर्मा मंदिर प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भागवत साहू जी थे। अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने किया। विशेष अतिथि जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार साहू, महिला उपाध्यक्ष नीरा साहू, महामंत्री नीलमणि साहू, तहसील साहू संघ तूल दास साहू, तहसील साहू संघ के उपाध्यक्ष मनोज साहू, अंजू दिनेश साहू, तिजेश्वरी साहू,शैलेन्द्री साहू, युगल किशोर साहू, परदेशी राम साहू,सरिता साहू,केसरी साहू, जनपद सदस्य डोमारदास साहू, दामिनी साहू, खिलेश्वरी साहू, झामेश्वरी साहू,कल्पना साहू,पार्वती साहू,जगमोहन साहू, सरपंच मिथलेश कुमार साहू सहित आयोजक मंडल साहू समाज पटेवा के मंडल साहू समाज अध्यक्ष मंथीर साहू, कोषाध्यक्ष संतोष साहू, सियालाल साहू व अन्य सामाजिक लोगो के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भक्त मां कर्मा मंदिर में आरती कर किया गया तत्पश्चात मंडल साहू समाज द्वारा अतिथियों को फूल मालाओ, गुलदस्ता भेंटकर ,तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया।

16 ग्रामों के अध्यक्ष व महिला उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिला साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भागवत साहू ,पटेवा (मंडल) साहू समाज अध्यक्ष मंथीर साहू ने 16 ग्राम के अध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं फूल मालाओ , तिलक लगाकर स्वागत किया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला साहू संघ उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू ने महिला उपाध्यक्ष को पद की शपथ दिलाई और फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मुख्य अतिथि भागवत साहू को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया मंडल साहू समाज पटेवा के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागवत साहू ,विप्लव साहू नीलमणि साहू ,नीरा साहू ,शैलेंद्र साहू, तुल दास साहू ,मनोज साहू, अंजू साहू ,तिजेश्वरी साहू, ओम प्रकाश साहू, शैलेंद्र साहू ,केसरी साहू ,झामेश्वरी साहू, खिलेश्वरी साहू ,दामिनी साहू, कामता साहू, गिरीश साहू ,परदेसी साहू, रमाकांत साहू, मिथलेश साहू, डोमार साहू, संतोष साहू, केसरी साहू ,सरिता साहू, पार्वती ,युगल किशोर, सियाराम सहित अन्य को मोमेंटो एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि तहसील व जिला आप सभी की कड़ी मेहनत व लगन के कारण ही हम आज ऊंचे पद पर हैं लेकिन समाज के मुख्य गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं संचालन ग्राम स्तर पर होता है ग्राम स्तर के पद बहुत ही कठिन पद है यह पद के संचालन के लिए गांव के सियान एवं वरिष्ठ जनों से मार्गदर्शन से कार्य को किया जाता है आप सभी के सहयोग से समाज का संचालन करना है और समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और समाज को एक नई ऊंचाइयों प्रदान करें अध्यक्ष भागवत साहू ने मंडल के पदाधिकारियों को दीपावली मिलन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मुझे इस ऊंचाइयों तक पहुंचाने में साहू समाज की प्रमुख भूमिका रही है एवं सभी को दीपावली की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। जिला साहू संघ महामंत्री नीलमणी साहू ने दीपावली की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि समाज के कार्यों में अपने बच्चों को लेकर आए और समाज के कार्यक्रर्मो मे बच्चों को भी जोड़ें।और अधिक संख्या मे महिलाओ की उपस्थित होने पर प्रसन्नता जाहिर की। ज़िला साहू संघ महिला उपाध्यक्ष नीरा साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि निस्वार्थ समाज की सेवा करना ही सच्चा समाज सेवा है। दीपावली मिलन समारोह में एक दूसरे को जानने पहचानने का बहुत सुंदर माध्यम है। कार्यक्रम को जिला साहू संघ उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू ,तहसील साहू संघ राजनादगांव उपाध्यक्ष मनोज साहू एवं मंडल साहू समाज अध्यक्ष मंथीर साहू ने भी संबोधित किया।

error: Content is protected !!