मवेशियों की धर-पकड अभियान के तहत निगम ने आज पकड़े 13 मवेशी

राजनांदगांव। शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशु मुक्त एवं शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने के साथ साथ दुर्घटना मुक्त करने एवं गांव व शहरों के आस पास फसलों, बाड़ियो, उद्यानों आदि की सुरक्षा के लिये एक जुलाई से रोका छेका संकल्प अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में पशुपालकों से इस हेतु संकल्प पत्र भी भराया जा रहा है। शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम सीमाक्षेत्र में निगम के कर्मचारी प्रतिदिन घुमन्तु मवेशी पकडने एवं संकल्प पत्र भराने का कार्य कर रहे है। इसी कडी में आज शहर के प्रमुख चौक चौराहो से आज 13 घुमन्तु मवेशियों की धर-पकड की गयी और इस माह सितम्बर में अब तक 156 मवेशी पकडे़ गये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन निर्देश के अनुक्रम में शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने तथा दुर्घटना मुक्त रखने, रोका छेका संकल्प अभियान निगम सीमाक्षेत्र मे चलाया जा रहा है। अभियान में लगे कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकडने तथा संकल्प पत्र भराने का कार्य कर रहे है। जिसमें प्रतिदिन घुमन्तु मवेशियों को पकडने की कार्यवाही की जा रही है। आज शहर के प्रमुख चौक चौराहो दिग्विजय कालेज के सामने से, गौरव पथ, कमला कालेज रोड, आर.के.नगर, मॉ पाताल भैरवी मंदिर के पास, आम्बेडकर चौक 13 घुमन्तु मवेशियों को पकडा गया। उन्होंने बताया कि इस माह सितम्बर में अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रां से 156 मवेशी पकड़े गये एवं मवेशी छोड़ाने पर 5-5 सौ रूपये अर्थदण्ड भी लिया जा रहा है, यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। उन्होने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांध कर रखने तथा चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला न छो़डने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों व सड़कों पर खुला घुमते पाये जाने पर पशुओं को नगर निगम के अमला द्वारा पकड़कर कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौपा जायेगा।

error: Content is protected !!