Vastu Tips for Prosperity: इंसान एक अच्छी जिंदगी के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है. कई बार उसको इसका फल मिलता है तो कई बार उसे हताशा हाथ लगती है. मेहनक के बावजूद मनवांछित फल नहीं मिलता और आमदनी से अधिक खर्चा होने लगता है, जिस वजह से उसकी पारिवारिक स्थिति खराब होने लगती है. इसके पीछे की वजह वास्तुदोष हो सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ऐसे कौन से काम हैं, जिनको न करने से वास्तुदोष नहीं लगता है.
बाथरूम
लोग घर में बाथरूम, लीविंग रूम पर तो खासा ध्यान देते हैं, लेकिन बाथरूम की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. हालांकि, ऐसा करने से धन, एश्वर्य, सुख-समृद्धि का क्षय होने लगता है और घर के स्वामी की कुंडली में चंद्र ग्रहण होता है. ऐसे में जरूरी है कि बाथरूम के साफ-सफाई का पूरा ध्यान दें.
झाड़ू-पोछा
घर में साफ-सफाई बेहद जरूरी है. जिस जगह साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता, वहां मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती है. हालांकि, कई लोगों को साफ-सफाई के लिए झाड़ू लगाने के समय का पता नहीं होता है. इस वजह से भी वास्तुदोष लग जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद झाड़ू या पोछा नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में निगेटिव एनर्जी का संचार होने लगता है. परिवार में कलह शुरू हो जाती है.
भोजन
इंसान भोजन के लिए मेहनत करता है. उसकी पहली प्राथमिकता भी यही होती है. घर में खाना खाने के बाद थाली में कभी भोजन नहीं छोड़ना चाहिए. इससे मां अन्नपूर्णा अप्रसन्न हो जाती हैं और घर में दरिद्रता आनी शुरू हो जाती है.
थूकना
इंसान अपने घर में तो साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखता है, लेकिन बाहर निकलते ही जहां-तहां कचरा फेंक देता है और थूकने लगता है. किसी भी सार्वजनिक स्थान या पब्लिक पैलेस में नहीं थूकना चाहिए. खासकर मंदिर या किसी तीर्थ स्थान पर जा रहे हों तो वहां थूकने से बचना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ठ हो जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.DAINIK PAHUNA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)