गायत्री विद्यापीठ में सुंदरकांड गायन एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन कल

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। जिले की ख्याति प्राप्त संस्था गायत्री विद्यापीठ में कल 10 नवंबर को प्रात: 9.30 बजे से प्रथम राज्य स्तरीय अंतरशालेय सुंदरकाण्ड गायन एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस रा’य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 15 सीबीएसई स्कूल प्रतिभागी होंगे  जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे।कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे प्रदेश युवा आयोग छ.ग. के अध्यक्ष  जितेन्द्र मुदलियार, कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज ग्रुप आॅफ स्कूल के अध्यक्ष नीरज वाजपेयी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष, छग प्रदेश संस्कृति संरक्षक एसोसिएशन एवं को-फाउंडर सोनराज त्रिलोकचंद गोलछा ’वेलर्स  मनोज गोलछा होंगे।कार्यक्रम का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम अपरान्ह 4 बजे किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी  सुशील कोठारी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष  रमेश पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू होंगी।उक्त आयोजन में सभी प्रतिभागियों से समय पर उपस्थिति की अपील प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर एवं शाला प्रबंधन समिति ने की है। उक्त जानकारी शाला की व्याख्याता एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती उषा झा ने दी।

error: Content is protected !!