पर्यावरण प्रेमी : प्रमोद लोगों को जागरुक करने साइकिल पर निकले, 31 दिनों में तय की 1250 किमी की दूरी

 

अब तक 10 जिलों की कर चुके हैं यात्रा

रायगढ़ जिले के लैलूंगा में रहने वाले प्रमोद कुमार सिदार ने अपनी यात्रा की शुरुआत यहां से की और यहां से जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जांजगीर, सक्ती होते हुए शुक्रवार को बिलासपुर पहुंचे. बातचीत के दौरान प्रमोद ने बताया कि गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है. जिससे उनकी जान भी जा सकती है.

प्रमोद ने कहा कि आज तेजी के साथ पेड़ो की कटाई हो रही है और उसे रोक पाने में हम सभी असफल हो रहे हैं. लिहाजा अब हमे पर्यावरण के प्रति जागरूकता होना पड़ेगा और पर्यावरण प्रेमी बनना पड़ेगा. ताकि हम सब मिलकर बढ़ते प्रदूषण को रोक सकें. यदि हम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करेंगे तो हमें स्वच्छ वातावरण मिलेगा. प्रमोद ने ठाना है कि वे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जाएंगे और लोगों तक अपनी बात पहुंचाकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे. हांलाकि वो इस बात को जरूर कहते हैं कि सफलता मिले या ना मिले ये अलग बात है, लेकिन हम प्रयास भी ना करें ये गलत बात है. इसलिए प्रमोद लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए नकल पड़े हैं.

error: Content is protected !!