राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। परम पूज्य संत शिरोमणि स्वामी टीकमाचार्य जी महाराज के द्वारा वर्ष 2008 से प्रतिवर्ष वृंदावन धाम जिला मथुरा,उत्तरप्रदेश में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के अभियान का प्रारंभ किया गया है। जहां वेद,शास्त्र,पुराण आदि में वृंदावन धाम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई है वहीं भागवत कथा का श्रवण करने से महान पुण्य फल बताया गया है। वृंदावन के हित मुनि आश्रम गांधी मार्ग में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम व पोष्ट सिल्हेटी के पूज्य आचार्य पं.गोपेश शरण देवाचार्य पिछले 14 वर्षों से श्रीमद् भागवत प्रवचन करते हुए इस अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं। इस अभियान में छत्तीसगढ़ भागवत परिवार और हिताश्रम प्रबंधन का आत्मीय सहयोग प्रशंसनीय है। इतना ही नहीं, भागवत के श्लोक कंठस्थ रखने वाले पूज्य गोपेश शरण महाराज (पं.गणेश प्रसाद मिश्रा) बीते ग्रीष्म ऋतु में धनुष कोटि श्रीराम सेतु रामेश्वरम(तमिलनाडु) में भी श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सफलता पूर्वक कर चुके हैं। जिसमें भी छत्तीसगढ़ के भागवत परिवार की यजमानी रही। साथ ही बीते वर्षों में वे कई तीर्थों में भागवत ज्ञान यज्ञ कर चुके हैं। 26 नवंबर से हिताश्रम वृंदावन में वे भागवत ज्ञान यज्ञ का आरंभ करेंगे जिसका समापन 2 दिसंबर को होगा। इस हेतु यजमान छत्तीसगढ़ भागवत परिवार जिसमें अनेक भागवताचार्य पं. गणेश प्रसाद मिश्रा के शिष्य हैं जिनके सहित साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोग राधेकृष्ण का गुणगान करते हुए 24 नवबंर को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेेस से मथुरा रवाना होंगे और वापसी 3 दिसंबर को मथुरा से होगी। इस आयोजन में परीक्षित जोड़ी एवं प्रमुख यजमान मंजू-राकेश मिश्रा निवासी साजा होंगे।