अवैध प्लॉटिंग पर फिर चला बुल्डोजर;सड़क किया गया ध्वस्त

 

 

मनगटा झूराडबरी में नायब तहसीलदार की कार्यवाही

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। अवैध प्लॉटिंग की शिकायतो पर कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर आज राजनांदगांव ब्लॉक के वन चेतना केंद्र मनगटा झूराडबरी में हुए अवैध प्लॉटिंग पर एसडीएम अरुण वर्मा की राजस्व टीम ने कार्यवाही की। क्षेत्र के नायब तहसीलदार चीतेष देवांगन ने शासकीय भूमि खसरा नंबर 672 पर बनाए गए रोड रास्ता और तार घेरा कर किए गए अतिक्रमण को बुल्डोजर चलवाकर मुक्त कराया। इसके पहले कुछ माह पूर्व एसडीएम अरुण वर्मा एवं तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने मौके पर जाकर अवैध प्लॉट में बने रोड पर जेसीबी चलवा कर रोड ध्वस्त किया था। विदित हो कि कुछ रसूखदारों द्वारा ग्राम की बेशकीमती जमीन पर बेजा कब्जा कर अवैध प्लॉटिंग भूमि में शामिल करते हुए विक्रय करने की तैयारी में लगे हुए थे जिस पर आज कार्यवाही की गई। एसडीएम अरुण वर्मा ने बताया की अवैध प्लॉटिंग पर ठोस कार्यवाही की जा रही है। अवैध प्लॉटिंग वाले खसरों पर प्रतिबंध लगाने की भी तैयारी की जा रही है। आज की कार्यवाही में मौके पर ग्राम सरपंच, पंच, ग्राम कोटवार राजस्व निरीक्षक एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!