विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल का हितचिंतक अभियान शुरू

 

महावीर चौक में स्टाल लगाकर व घर घर घूमकर 20 नवंबर तक चलाई जायेगी मुहिम

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। विश्व के सबसे बड़े हिन्दू संगठन माने जाने वाले विश्व हिन्दू परिषद् की क्षेत्रीय इकाई द्वारा यहां हितचिंतक अभियान चलाया जा रहा है। आज से शुरू यह मुहिम 20 नवंबर तक चलेगी। शहर के जी.ई. रोड में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सामने (महावीर चौक) में इस अभियान के तहत स्टाल लगाये बैठे नंदू साहू,प्रशांत आदि पदाधिकारियों ने बताया कि देशधर्म व संस्कृति की रक्षा आदि के लिये जिले में 50 हजार से अधिक लोग पहले से विहिप से जुड़े हैं और इसमें बजरंग दल, मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी अनुषांगिक संगठन हैं। बताया गया कि 20 नवंबर तक स्टाल लगाकर तथा गली-मोहल्लों में व घर-घर जाकर हितचिंतक अभियान के तहत रसीद काटी जायेगी। साथ ही कार्यालय से जारी पर्चे बांटे जायेंगे। संगठन पदाधिकारियों ने विहिप द्वारा किये गये संघर्ष,आंदोलन व उपलब्धियों की बिंदुवार जानकारी देते हुए सेवा कार्यों को भी गिनाये। जिन कार्यों को पूरा करना है उनको भी जन-जन को पर्चों के माध्यम से बताया जा रहा है। उन कार्यों में लवजेहाद पूरी तरह रोकना,आबादी का असंतुलन रोकना,धर्मांतरण रोकना , समान नागारिक संहिता लागू करना,गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना,धर्म स्थलियों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करवाना,मिशनरियों के षड्यंत्रों को विफल करना,हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता दिलवाना,धर्मांतरित जनजातियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिले,काशी-मथुरा सहित 30 हजार मंदिरों की मुक्ति,घुसपैठियों को भारत से बाहर भगाना,देश द्रोही एन.जी.ओ. को बाहर से मिल रही फडिंग बंद करवाना,अखंड भारत निर्माण सहित और भी महत्वपूर्ण कार्य हैं।

error: Content is protected !!