दोहा। दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स के लिए आज से उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. कतर में आज से फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. कोरोना की वजह से अस्त-व्यस्त हुई लोगों की जिंदगी में यह पल एक बार फिर से झूमने का मौका है.
आयोजन की शुरुआत भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से होगी. उद्घाटन समारोह में मालुमा, निकी मिनाज़, मरियम फेरेस जैसे दुनियाभर के नामी-गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इनमें से एक नाम सुप्रसिद्ध कोरियन बैंड BTS का भी है, जो अपना जलवा बिखेंरेगे. ओपनिंग सेरेमनी के बाद मेजबान कतर और दक्षिणी अमेरिकी देश एक्वाडोर के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा.
भारतीय फुटबॉल प्रेमी विश्वकप के मैचों को सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल के एचडी चैनल पर होगा. वहीं इसका ऑनलाइन प्रसारण को जियो सिनेमा, जियो टीवी और उनकी वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.