नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के बे ओवल में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 111) रन की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक ली. टीम ने इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 क स्कोर बनाया. भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. वहीं, उमरान मलिक और संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. न्यूजीलैंड की टीम में ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है. पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया है.