श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज, उसे FSL लेकर पहुंची पुलिस

 

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. पुलिस उसे रोहिणी के फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) लेकर पहुंची है. आफताब अमीन का पॉलीग्राफ टेस्ट कल ही होना था, लेकिन उसे तेज बुखार था इसलिए इसे टालना पड़ा. उसका कोविड टेस्ट करवाया गया था. बुखार उतरने और  कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज पुलिस उसे एफएसएल लेकर पहुंची है.आपको बता दें कि वह 4 दिन तक के लिए दिल्ली पुलिस की रिमांड में है. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को ही आफताब की तबीयत खराब होने लगी थी. उसे रोहिणी फॉरेंसिक लैब में दोपहर करीब 3 बजे पॉलीग्राफ टेस्ट के प्री-सेशन के लिए लाया गया था, जहां से देर रात करीब 10 बजे वापस लाया गया. इस दौरान उसे हलका बुखार होने लगा था. पुलिस हिरासत में जाने के बाद रात को इसका बुखार और तेज हो गया.

बुधवार सुबह आफताब को 104 डिग्री फीवर चढ़ गया, जिसकी वजह से टेस्ट को टालना पड़ा. मंगलवार को आफताब का प्री-सेशन करीब 6 घंटे लंबा चला. इस दौरान उसकी मनोदशा और मेडिकल कंडीशन देखी गई, करीब 30 सवाल पूछे गए. आज पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान उससे तीन सेशन में करीब 60 सवाल किए जाएंगे. हर सेशन में 20-20 सवाल पूछे जा सकते हैं. इनमें मुख्य तौर पर उसने श्रद्धा की हत्या क्यों, कब और कैसे की, हत्या के बाद शव कितने टुकड़ों में काटा, इसके लिए किस-किस हथियार का इस्तेमाल किया, शव के काटे गए टुकड़े कहां-कहां फेंके, वारदात में इस्तेमाल हथियार कहां हैं, जैसे सवाल किए जा सकते हैं. पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब से वारदात का पूरा सीक्वेंस जानने का प्रयास किया जाएगा, जिसे फिर नार्को टेस्ट में भी दोहराया जाएगा.

error: Content is protected !!