मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा आज से शुरू हो गई। यात्रा दरियापुर में टी ब्रेक लेगी।
यात्रा शुरू करने से पहले बोदरली बस स्टैंड पर मंच से राहुल गांधी ने सबका आभार जताते हुए प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद दिया। यात्रा की शुरुआत के समय विपक्ष ने कहा था कि इतने बड़े देश को पैदल नापना संभव नहीं है। भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि ये लोगों में डर और हिंसा करते हैं।
LIVE: Bharat Jodo Yatra | Boderli village to Transport Nagar | Burhanpur | Madhya Pradesh https://t.co/Gl75ZqwoOb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 23, 2022
राहुल ने मंच पर बुला लोगों से किए कई सवाल
मनरेगा के तहत मजदूरों को काम न देकर और किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं देकर युवाओं में बेरोजगारी का भय फैलाया जा रहा है। उन्होंने 5 साल के बच्चे को स्टेज से बुलाकर पूछा कि क्या बनना चाहते हो तो वह बोला कि बड़ा होकर डाक्टर बनूंगा।
राहुल गांधी ने कहा कि बच्चा जानता है कि उसे क्या बनना है, लेकिन देश की मौजूदा स्थिति ऐसी है कि वह कड़ी मेहनत के बाद भी डाक्टर नहीं बन सकेगा। राहुल गांधी ने एक महिला रीना पवार को बुलाकर उससे सवाल किया कि यूपीए सरकार में गैस सिलेंडर की कीमत क्या थी, महिला ने कहा 400 रुपए, फिर उन्होंने पूछा अब क्या कीमत है तो महिला बोली 1200 रुपए। इस पर राहुल ने पूछा ये सारा पैसा किसके पास जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि बच्चा जानता है कि उसे क्या बनना है, लेकिन देश की मौजूदा स्थिति ऐसी है कि वह कड़ी मेहनत के बाद भी डाक्टर नहीं बन सकेगा। राहुल गांधी ने एक महिला रीना पवार को बुलाकर उससे सवाल किया कि यूपीए सरकार में गैस सिलेंडर की कीमत क्या थी, महिला ने कहा 400 रुपए, फिर उन्होंने पूछा अब क्या कीमत है तो महिला बोली 1200 रुपए। इस पर राहुल ने पूछा ये सारा पैसा किसके पास जा रहा है।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamla Nath) को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश आतिथ्य में आगे है। मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश का दौरा ऐतिहासिक होगा।
बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं लोग
बोदरली से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं में उत्साह है और वे बार-बार उनके साथ चलने के लिए आगे आ रहे हैं लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से सीमित लोग ही उनके पास पहुंच रहे हैं।
ये एक किलोमीटर से भी अधिक लंबी यात्रा है। पूरे रास्ते में हर जगह कार्यकर्ता खड़े हुए हैं और कह रहे हैं मध्य प्रदेश में आपका स्वागत है। यात्रा के दौरान नारा भी लगाया जा रहा है, नफरत छोड़ो जोड़ो-जोड़ो।