शेयर बाजार चढ़ा जरूर, लेकिन नहीं दिखा दम, फेड पर नजरें…

 

नई दिल्ली. आज बीएसई सेंसेक्स 91.62 अंकों (0.15 फीसदी) के उछाल के साथ 61,510.58 पर बंद हुआ है. निफ्टी50 में 23.10 अंकों अथवा 0.13 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह 18,267.30 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में 272.05 अंकों (0.64 फीसदी) का उछाल आया और यह इंडेक्स 42,729.10 पर बंद हुआ है. आज बाजार बढ़त के साथ बंद जरूर हुआ, लेकिन इस बढ़त में भी कमजोरी देखने को मिली.

कल गुरुवार को साप्ताहिक और मासिक एक्सपायरी से पहले बुधवार को बाजार में उछाल की वजह ग्लोबल बाजारों को माना जा रहा है. कल रात अमेरिकी बाजारों के तीनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे. आज 3 बजकर 18 मिनट तक यूरोपियन बाजार लगभग स्थिर थे. अधिकांश एशियन मार्केट्स में भी बढ़त देखी गई.

फेड के मिनट्स का इंतजार
आज शाम को 7 बजे (GMT) पर अमेरिका के फेडरल रिजर्व के मीटिंग मिनट्स बाहर आएंगे. इन मिनट्स से ये अंदाजा लगेगा कि अमेरिकी में ब्याज दरों पर फेड का क्या रुख रहने वाला है. इसी के चलते आज ग्लोबल बाजारों में ठहराव अथवा इंतजार देखा गया. यदि अमेरिकी फेड ने अपने बयानों की तरह सख्ती दिखाई तो बाजारों ने नकारात्मकता देखने को मिल सकती है.

बाजार ने आज क्या किया?
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स BSE सेंसेक्स और निफ्टी गैपअप खुले, लेकिन वहां से ऊपर जाने में नाकाम रहे. हालांकि बैंक निफ्टी ऊपर जाकर क्लोजिंग तक लगभग ओपनिंग पॉइंट के पास आ गया था. सेंसेक्स ने लगभग आज 300 अंकों की तेजी खो दी तो निफ्टी ने लगभग 100 अंकों की बढ़त को खो दिया. 3 बजे के बाद निफ्टी और सेंसेक्स में अचानक सेलिंग प्रेशर हावी होता देखा गया.

error: Content is protected !!