मुंबई के KEM अस्पताल में 30 एमबीबीएस छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में लगातार कम होते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच गुरूवार को एक साथ 30 मेडिकल छात्रों में कोरोना केस ने चौंका कर रख दिया है. मुंबई में नगरीय निकाय की ओर से संचालित केईएम अस्पताल में 30 मेडिकल छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीएमसी के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि एमबीबीएस के एक छात्र को उपचार के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि छात्र में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. उन्होंने बताया कि अन्य छात्रों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वे क्वारंटाइन में हैं.

इससे पहले, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि केईएम अस्पताल में 23 एमबीबीएस छात्र कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंबई मेयर ने आगे कहा कि सभी छात्रों को कम से कम वैक्सीन की एक डोज लगाई गई थी. उनमें से कुछ को हल्के लक्षण हैं. कॉलेज में आयोजित किए गए कुछ सांस्कृतिक या खेलकूद के कार्यक्रमों की वजह से ऐसा हो सकता है.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,187 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 49 और रोगियों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,47,793 हो गए और मृतकों की संख्या 1,39,011 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. धिकारी ने कहा कि पिछले एक दिन में 3,253 लोग ठीक हो गए. राज्य में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 63 लाख 68 हजार 530 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 36 हजार 675 रोगी उपचाराधीन हैं.

 

error: Content is protected !!