मौसमी बिमारी डेंगू मलेरिया के रोकथाम एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में महापौर ने ली बैठक

राजनांदगांव। शहर में मौसमी बिमारी मलेरिया, डेंगू एवं अन्य संक्रामक बिमारी फैलने की आशंका को देखते हुये महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली और संक्रामक बिमारी से बचने नागरिको को समझाईस देने के निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि डेंगू मलेरिया फैलने की संभावना बढ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुये साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक अपने कार्य में उपस्थित रहे, नाली नालों की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठावें। नल एवं हैण्ड पंप के पास पानी भरान की स्थिति पर कच्ची नाली खोद कर निकासी करे और दवाई व ब्लिचिंग का छिडकाव करें। घर घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण करे।
प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि गढ्डो में भरे पानी निकासी कर दवाई का छिडकाव किया जा रहा है। इसके अलावा घर घर जाकर कूलर से पानी निकालने, टब व गमला में भरे पानी खाली करने समझाईस दी जा रही है तथा अब तक वार्डो में जाकर घरों से 411 कुलर पानी खाली कराया गया और वार्डो के प्रत्येक घरों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है, अब तक 38 हजार क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया है। शहर में फागिंग व स्प्रे कार्य किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि जो फागिंग मशीन खराब है, उसका मरम्मत कराया जाये तथा नई फागिंग मशिन व स्प्रे मशीन क्रय करने की कार्यवाही करे। ऐसा मशीन क्रय किया जाये जो गलियों मे जाकर फागिंग कर सके। शहर के बाहरी क्षेत्रों सहित फल सब्जी बाजार तथा आंतरिक क्षेत्रों मे भी स्प्रे कार्य कराये, इसके अलावा ग्रामीण वार्डो में उगने वाले कटीली झाडी कटावे और आगामी नवरात्रि त्यौहार को ध्यान में रखते हुये मंदिरों व तालाबों के आस पास साफ सफाई कर चूना डाले व दवाई का छिडकाव करे।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कर्मचारी नियमित रूप से निर्धारित समय तक कार्य करे। पहले फांगिग स्प्रे कराते समय लोगों से रजिस्टर में हस्ताक्षर कराया जाता था जो कि अब बंद हो चुका है उसे पुनः प्रारंभ करे, ताकि नागरिकों को भी जानकारी हो और उनके राय से हम भी अवगत होवे।

 

error: Content is protected !!