SSC Answer Key: एसएससी की इस भर्ती परीक्षा की आंसर की हुई जारी, देखें पूरी जानकारी

 

नई दिल्ली. SSC Steno Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. ऐसे में जो उम्मीदवार स्टेनोग्राफर परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. वहीं अगर उम्मीदवारों को आंसर की पर किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो 28 नवंबर तक उस पर ऑब्जेक्शन फ़ाइल कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की लिंक भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 नवंबर 2022 को किया गया था. जिसके बाद आज प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है. आपत्तियों के निपटारे के बाद अब फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.

SSC Steno Answer Key 2022: 100 रूपये देना होगा शुल्क
ऐसे उम्मीदवार जो आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं वो 28 नवंबर आवेदन कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है. अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति उत्तर 100 रुपए शुल्क भी देना होगा.

error: Content is protected !!