वाराणसी में श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां वाराणसी (Varanasi) में सोमवार दोपहर गंगा नदी (River Ganga) में एक नाव डूब गई. हादसे में 4 लोग डूब गए हैं, दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. बताया जा रहा है कि हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के गोताखोर और जल पुलिस लापता हुए लोगों की तलाश में जुट गई है. नाव के पलटते ही उसमें सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

नाविक संघ के पदाधिकारी शंभू साहनी ने बताया कि नाविक सहित 6 लोग सवार थे. जिसमें से 4 लोग डूब गए हैं, 2 लोगों को बचा लिया गया है. नाव में सवार फिरोजाबाद जिले के टुंडला निवासी केशव ने बताया कि नाव में पानी भरने से हादसा हुआ है.

केशव के मुताबिक हम दो लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है. वहीं डूबने से केशव घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि नाव से कुछ लोग गंगा नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक से नाव नदी में पलट गई. नौका हादसे में 4 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. सभी लोग प्रभु जैन घाट के स्थानीय निवासी बताए जा रहे है. वहीं डूबे नाविक का नाम शनि निषाद है, जो हादसे के बाद से लापता है.

नाव दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्‍थानीय पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है. इस बीच घटनास्‍थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है.

error: Content is protected !!