गुजरात चुनाव 2022 : बीजेपी ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’……!

 

BJP Manifesto For Gujarat: गुजरात (Gujarat) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में बीजेपी ने वोटर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात दिशा देने वाली भूमिका है. गुजरात संतों की भूमि है. नए संकल्प के साथ गुजरात का विकास होगा. बीजेपी सरकार जो कहती है वो करती है. हम संविधान के अनुसार चलते हैं.

युवाओं के लिए 20 लाख रोजगार के अवसर

बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक, अगले 5 वर्षों में गुजरात के युवाओं को 20 लाख रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. 10,000 करोड़ रुपये के बजट से 20,000 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बदला जाएगा. 3 सिविल मेडिसिटी, 2 एम्स के स्तर के संस्थान स्थापित करने और मौजूदा अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये का महाराजा श्री भगवत सिंह जी स्वास्थ्य कोष बनाया जाएगा.

मजदूरों को 2 लाख तक का बिना गारंटी का लोन

घोषणा पत्र के अनुसार, 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के मद्देनजर गुजरात ओलंपिक मिशन शुरू होगा और विश्वस्तरीय खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. सुनिश्चित किया जाएगा कि गुजरात में हर नागरिक के पास पक्का घर हो. 1 लाख से ज्यादा महिलाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. वरिष्ठ महिला नागरिकों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी. मजदूरों को 2 लाख रुपये तक का बिना गारंटी का लोन देने के लिए श्रमिक क्रेडिट कार्ड देंगे.

गुजरात में लागू होगा UCC

बीजेपी के संकल्प पत्र के अनुसार, गुजरात यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशों का पूरी तरह लागू किया जाएगा. एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाई जाएगी. गुजरात रिकवरी ऑफ डैमेज ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट को लागू किया जाएगा. साउथ ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे और नॉर्थ वेस्टर्न पेरिफेरल हाईवे बनाया जाएगा. इससे पूरे गुजरात को 4-6 लेन की सड़कों से जोड़ते हुए 3,000 किमी का पहला परिक्रमा पथ विकसित किया जाएगा.

बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों पर गुजरात में मतदान होगा. बीजेपी गुजरात में लगातार 7वीं बार सरकार बनाने के लिए जोर लगा रही है. बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि पार्टी अबकी बार अब तक की सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी और ऐतिहासिक बहुमत पाएगी.

error: Content is protected !!