इंदौर। मध्य प्रदेश में आज भारत जोड़ो यात्रा का पांचवा दिन है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मऊ के दशहरा मैदान से शुरू हुई. राऊ विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने बाइक चलाई. ब्लू कारपेट पर बुलेट की सवारी की. उनके साथ में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत कई कार्यकर्ता दौड़ते नजर आए. भीड़ बढ़ने पर सुरक्षा गार्ड काबू में करते भी दिखे. सुरक्षा के लिए मोटा रस्सा लेकर आगे चल रहे पुलिस जवानों को आगे बढ़ने की जगह नहीं मिल रही थी.
इससे पहले पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी की विधानसभा राऊ में राहुल गांधी के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया था. पटवारी ने करीब 20 किलोमीटर तक रेट कारपेट बिछाया था. जहां रंगोली और बैनर पोस्टर लगाए गए थे. रंग-बिरंगी कतरन उड़ा कर भी राहुल का स्वागत किया गया.
बता दें कि रविवार की शाम करीब 7 बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर के राजवाड़ा पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद चिमन बाग ग्राउंड पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन यहां बड़ा गणपति से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी और फिर अगले पड़ाव की ओर निकल पड़ेगी.
#WATCH मध्य प्रदेश: महू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बाइक चलाते हुए दिखे। pic.twitter.com/dgEN1dZ38E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2022