सेंसेक्स ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार 62600 के पार पहुंचा, क्या है तेजी का कारण

 

नई दिल्ली. बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन यानी सोमवार को नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. सुबह सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी और सेंसेक्स पहली बार 62600 के स्तर को पार कर गया. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स का 52 हफ्तों का सर्वोच्च स्तर 62616 है जो आज ही बना है. सेंसेक्स दोपहर 12 बजे के करीब 300 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 62610 के आसपास पर ट्रेड कर रहा है.

error: Content is protected !!