दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में NIA की छापेमारी,आतंकियों-गैंगस्टरों की सांठगांठ का भंडाफोड़

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की इस कार्रवाई का मकसद भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना है।

NIA ने देश के कई राज्यों में मारा छापा

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच उभरती नेक्सेस को खत्म करने के लिए ये कार्रवाई की है। NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी की है।

इन जगहों पर चल रही छापेमारी

  1. दिल्ली-NCR
  2. पंजाब
  3. हरियाणा
  4. राजस्थान
  5. चंडीगढ़
  6. बिहार

    पटना के फुलवारी शरीफ में छापेमारी जारी

    वहीं, पीएफआई मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा पटना के फुलवारी शरीफ में दो जगहों पर छापेमारी चल रही है।

    गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर NIA की रेड

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम हरियाणा के झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। झज्जर के DSP रविंदर कुमार कुंडू ने बताया कि यहां पर करीब 4 घंटे सर्च अभियान चलाया गया है, जिसके बाद NIA की टीम रिपोर्ट तैयार कर अपने साथ लेकर गई है। NIA की टीम अपने विभाग को रिपोर्ट सौपेंगे।

error: Content is protected !!