लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा के परिवारवाद के आरोप के जवाब में तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीट किया है. कोलाज में उन सभी भाजपा नेताओं की तस्वीर शामिल है जिनके बेटे और बेटियां पार्टी में नेता हैं.
यह हमला उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव से कुछ दिन पहले हुआ, जो समाजवादी पार्टी के संस्थापक और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने इस सीट के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य को चुना है.
पिक्चर अभी बाकी है pic.twitter.com/EM1YRJ3evn
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 29, 2022
मैनपुरी में चुनाव प्रचार कर रहे बीजेपी नेता यादव वंश पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. अखिलेश यादव की पोस्ट में बीजेपी के दिग्गज नेता हैं, जिनमें बी.एस. येदियुरप्पा, राजनाथ सिंह, रमन सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और कई अन्य जिनके रिश्तेदार पार्टी संगठन में पद संभाल रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट को “पिक्च र अभी बाकी है” के साथ कैप्शन दिया. यादव ने कहा, वंशवाद को लेकर ऐसे सवाल बीजेपी नेताओं से बराबर ताकत से क्यों नहीं पूछे जाते?