आईटीबीपी द्वारा छात्राओं को आई०टी०आई० डोगरगढ़ का कराया गया भ्रमण

 

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आज मंगलवार को  सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तगर्त व समवाय बोरतलाव द्वारा  श्रीपाल सेनानी 38 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्गदर्शन पर शाला उच्चमाध्यमिक शाला के स्कूली बच्चों को मछली बीज उत्पादन केन्द्र डोंगरगढ़ शासन उद्यान अछोली एंव डोगरगढ़ एंव आई०टी०आई० अछोली डोगरगढ़ में सभी उच्च माध्यमिक शाला बोरतलाव के बच्चो को ले जाया गया जिसके लिए 38वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल “ब” समवाय बोरतलाव द्वारा बच्चों को निःशुल्क दो वाहन बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई उच्च माध्यमिक शाला बोरतलाव के सभी बच्चों ने एक दिन के भ्रमण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया स्कूली बच्चो एंव अध्यापक वर्ग ने यह कहा कि आदिवासी क्षेत्र में यह सुविधा प्रथम बार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा उपलब्ध करवायी गई है। इसके लिए हम 38वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सहायक सेनानी अजय सिंह एवं थाना प्रभारी ओम प्रकाश ध्रुव एंव उनकी टीम बोरतलाव को धन्यवाद ज्ञापित किया गयाl

error: Content is protected !!