अहमदाबाद. गुजरात में कल होने जा रहे पहले चरण के चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है. ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने पहले चरण की तैयारियों को लेकर कहा कि पोलिंग स्टाफ की ट्रेनिंग सहित सभी जरुरी तैयारी की जा चुकी हैं. साथ ही EVM की आज से रिसीविंग शुरू हो जाएगी जहां से उन्हें पोलिंग स्टेशन भेजा जायेगा. पोलिंग स्टेशन के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा चुकी है.
दो चरण में हो रहा है चुनाव
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा.