India vs New Zealand Scorecard: भारतीय बल्लेबाज क्राइस्टचर्च वनडे में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. मेजबान टीम के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. नतीजतन टीम इंडिया नियमित अंतराल पर अपना विकेट गंवाती चली गई. वॉशिंगटन सुंदर ने 51 जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 रन की पारी खेली. लोअर ऑर्डर में वॉशिंगटन सुंदर ने दिखाया कि यदि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज क्रीज पर संयम दिखाए होते तो टीम इंडिया की ये स्थिति नहीं हुई होती. भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 47.3 ओवर में 219 रन पर ढेर हो गई. कीवी टीम की ओर से एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने तीन तीन विकेट चटकाए. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने निर्णायक वनडे में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. यह मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है.